Mukhya Mantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana Registration Process in hindi | मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना रजिस्ट्रेशन कि प्रक्रिया हिंदी में

Mukhya Mantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana Registration Process in hindi | मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना रजिस्ट्रेशन कि प्रक्रिया हिंदी में
 Government Schemes | सरकारी योजनाएं        April 22, 2021         BlogzBite Team       0       5.15K

चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना क्या है?

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana) के तहत राजस्थान के सभी परिवारों को चुने गए सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक कैशलेस स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध होगा |

इसमें आर्थिक रूप से ग़रीबों को बिना किसी प्रीमियम के यह बीमा मिलेगा. जबकि अन्य सभी परिवारों को योजना का लाभ लेने के लिए 850 रुपये का वार्षिक प्रीमियम देना होगा.

The Rajasthan government will provide Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana scheme to about 1.10 crore families. This is besides offering the scheme to 13 lakh small and marginal farmers, and families of over 4 lakh contract workers under the ambit of National Food Security and Socio-Economic Census 2011. The government’s healthcare scheme will be available for other families for Rs 850.


कहाँ और कब तक करें रजिस्ट्रेशन?

योजना से जुड़ने के लिए 1 अप्रैल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए जा सकते हैं. पंजीकरण के लिए चिकित्सा विभाग की वेबसाइट www.health.rajasthan.gov.in और SSO ID से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. और किसी भी ई-मित्र पर निशुल्क रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है.


मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना मे स्वयं के द्वारा पंजीयन कराने हेतु प्रक्रिया

चरण 1: एसएसओ आईडी के माध्यम से लॉग-इन करें:

योजना में स्वयं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के लिये आपको सबसे पहले अपनी SSO ID बनानी होगी। इसे आप sso.rajasthan.gov.in वेबसाइट लिंक पर जाकर बना सकते है।


चरण 2: SSO ID से log-in करें:

योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिये विभागीय वेबसाइट health.rajasthan.gov.in/mmcsby पर रजिस्ट्रेशन के लिये दिये लिंक पर जाकर कर अपनी एसएसओ आईडी से log-in करें।


चरण 3: मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (MMCSBY)आइकन के लिए लिंक:

SSO Portal मे MMCSBY आइकन पर क्लिक करे जो आपको मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना मे पंजीकरण के लिए MMCSBY पोर्टल पर ले जयेगा ।


चरण 4: रजिस्ट्रेशन शुरू करने के लिये:

MMCSBY पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुरू करने के लिये "Registration for Chiranjeevi Yojna" क्लिक करे।


चरण 5: Category का चयन:

आपको यहां पर दो विकल्प दिखाई देंगे। पहला Free और दूसरा Paid. आप अपनी निर्धारित श्रेणी के अनुसार दोनों में से एक विकल्प को चुन सकते है।


चरण 6: Sub Category का चयन:

Free श्रेणी के अंदर राज्य के कृषक (लघु एवं सीमांत) SMF पर और संविदाकर्मी अपनी श्रेणी Contractual पर तथा राज्य सरकार द्वारा COVID-19 अनुग्रह राशि भुगतान प्राप्त करने वाले निराश्रित एवं असहाय परिवार Covid 19 ex Gratia पर क्लिक करें।


चरण 7: जन आधार के माध्यम से MMCSBY पर पंजीकरण:

यदि जन आधार नंबर “उपलब्ध नहीं है” तो पहले जन आधार सिटीजन पोर्टल से जन आधार स्वयं बनाया जा सकता अथवा ई-मित्र के माद्यम से भी नए जन आधार के लिए आवेदन किया जा सकता है।

अगर जन आधार नंबर "उपलब्ध" है तो आप अपने जन आधार नम्बर अथवा जन आधार पंजीयन रसीद नम्बर दर्ज करने के बाद MMCSBY पोर्टल दिये गये जन आधार नम्बर के परिवार को प्रदर्शित कर देगा।


चरण 8: डिजिटल हस्ताक्षर (E-Sign) करना:

परिवार के सभी सदस्यों के नाम आपको सॉफ्टवेयर में दिखयी देंगे, जिनमे से किसी एक सदस्य को डिजिटल हस्ताक्षर (E-Sign) करना होगा | जिसके लिए आधार कार्ड में दर्ज कराये हुए मोबाईल नम्बर पर OTP आएगा। इस ओटीपी को सॉफ्टवेयर में सब्मिट कर E-Sign करना होगा। तत्पश्चात श्रेणी अनुसार आपको अपना विवरण दर्ज करना होगा।


चरण 9: पालिसी डॉक्यूमेंट (Policy Document) प्रिंट करना:

डिजिटल हस्ताक्षर (E-Sign) करने के पश्चात् पालिसी डॉक्यूमेंट प्रिंट करने के ऑप्शन से पालिसी डॉक्यूमेंट प्रिंट किये जा सकते है |


चरण 10: Paid श्रेणी के परिवार के लिए:

Paid श्रेणी के परिवार आवेदन Submit करने पर सॉफ्टवेयर आपको ऑनलाइन पेमेंट माध्यम पर लेकर जायेगा जहां पर आपको निर्धारित प्रीमियम राशि 850 रूपये का भुगतान करना होगा। भुगतान के पश्चात पालिसी डॉक्यूमेंट का प्रिंट लिया जा सकेगा।



मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की हॉस्पिटल लिस्ट

इस योजना में सभी प्रकार के हॉस्पिटल को शामिल किया गया हैं लेकिन वहीँ पर कुछ ऐसे भी अस्पताल है जिन पर ये योजना लागु नहीं होती हैं | इस योजना का लाभ सरकारी अस्पतालों के साथ ही कुछ चुने हुए प्राइवेट अस्पतालों में भी लिया जा सकेगा. इस योजना में शामिल किये गए अस्पतालों की लिस्ट की लिंक निचे दिए गए है. जिस पर क्लिक करके आपके अपने आस पास के सभी अस्पतालों के नाम देख सकते हों |

Chiranjeevi Yojana Hospital List –


कौन ले सकते हैं योजना का लाभ?

योजना में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत योग्य परिवार, सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के योग्य परिवार, राज्य के समस्त विभागों में कार्यरत संविदा कार्मिक, लघु एवं सीमान्त कृषक बिना फीस दिए इस बीमा योजना का लाभार्थी बन सकते हैं.

ऐसे परिवार जो इन चार श्रेणियों में शामिल नहीं हैं, लेकिन केंद्र और राज्य सरकार की मेडिक्लेम/ मेडिकल अटेंडेंस नियमों के अंतर्गत पात्र नहीं हैं, वह प्रीमियम का पचास प्रतिशत यानी 850 रुपये भुगतान कर योजना से जुड़ सकते हैं.


इस स्कीम को लेकर सरकार द्वारा जारी जरूरी सूचना

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जरूरी सूचना, क्या है ये योजना और कैसे ले सकते हैं आप इसका फायदा आइए जान लेते हैं.

  1. योजना में 30 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन न करवाने पर अगले 3 महीने तक रजिस्ट्रेशन नहीं हो सकेगा |
  2. योजना में राजस्थान के सभी परिवारों को चुने गए निजी एवं सभी सरकारी अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध होगा |
  3. रजिस्ट्रेशन किसी भी ई-मित्र पर नि:शुल्क करवाया जा सकता है. रजिस्ट्रेशन शुल्क राज्य सरकार वहन करेगी |
  4. पूर्व में संचालित महात्मा गांधी आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के पात्र परिवारों को रजिस्ट्रेशन करवाने की आवश्यकता नहीं |
  5. लघु एवं सीमान्त किसानों तथा संविदाकर्मियों को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, लेकिन इनका प्रीमियम राज्य सरकार भरेगी इसलिए इन सभी का बीमा भी नि:शुल्क होगा |
  6. आर्थिक रूप से सक्षम परिवारों को रजिस्ट्रेशन करवाने पर 850 रुपये प्रति वर्ष में 5 लाख रुपये का बीमा मिलेगा | इन परिवारों के प्रीमियम का आधा खर्च राजस्थान सरकार वहन करेगी |
  7. प्रतिवर्ष सामान्य बीमारी के लिए 50 हजार और गंभीर बीमारी 4.50 लाख रुपये का निःशुल्क उपचार |
  8. अस्पताल में भर्ती होने के पांच दिन पूर्व और डिस्चार्ज होने के 15 दिन का खर्च शामिल |
  9. राष्ट्रीय खाध सुरक्षा अधिनियम और सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के लाभार्थियों को रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं. उन्हें पहले की तरह ही योजना का लाभा मिलेगा |

chiranjeevi swasthya bima yojana hospital list

सरकार करेगी पूरा खर्च वहन

योजना से जुड़ने की प्रक्रिया हुई सरल 2 लघु एवं सीमान्त कृषक, संविदाकर्मियों तथा गत वर्ष राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 अनुग्रह राशि भुगतान प्राप्त करने वाले निरश्नित एवं असहाय परिवारों का सम्पूर्ण प्रीमियम राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा |

ऐसे ई-मिन्र जो पंजीयन अभियान के दौरान अपने क्षेत्र के लाभार्थियों में से 80 फीसदी से अधिक रजिस्ट्रेशन करवाते हैं तो उन्हें प्रति रजिस्ट्रेशन 5 रुपये का प्रोत्साहन भी दिया जाएगा.


सरकारी कर्मचारियों को रखा गया बाहर

आर्थिक रूप से सक्षम परिवारों को रजिस्ट्रेशन करवाने पर 850 रुपये प्रतिवर्ष में 5 लाख रुपये का बीमा मिलेगा. इन परिवारों के प्रीमियम का आधा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी.

सरकारी कर्मचारियों को इस योजना से बाहर रखा गया है| उनके लिए प्रदेश सरकार कैशलेस बीमा का लाभ देने के लिए राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (RGHS) लागू करेगी|


सरकार ने ट्वीट कर दी जानकारी

इस स्कीम को लेकर सरकार की ओर से एक जरूरी सूचना जारी की गई है. सरकार ने ट्वीट कर कहा है कि प्रदेश में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की जा रही है, जिसमें प्रदेश के सभी परिवारों को चुने गए निजी एवं सभी सरकारी अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध हो सकेगा. साथ ही योजना के लिए रजिस्ट्रेशन के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी भी शेयर की है.




पूछताछ एवं हेल्पलाइन नंबर

योजना की अधिक जानकारी और रजिस्ट्रेशन से संबंधित पूछताछ के लिए इस हेल्पलाइन नंबर संपर्क किया जा सकता है- 18001806127


रजिस्ट्रेशन के किये क्लिक करे 

यह भी पढ़ें: Rajasthan Government Health Scheme (RGHS) Registration Process | राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना में सरकारी कर्मचारीयों के रजिस्ट्रेशन कि प्रक्रिया

BlogzBite Team

About the Author

BlogzBite Team

Blogzbite has more than 50 experienced and budding content creators and bloggers under its umbrella and they work with a same mission to provide credible, correct and concise knowledge to the visitors.

Post a comment: