Table of Contents
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana) के तहत राजस्थान के सभी परिवारों को चुने गए सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक कैशलेस स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध होगा |
इसमें आर्थिक रूप से ग़रीबों को बिना किसी प्रीमियम के यह बीमा मिलेगा. जबकि अन्य सभी परिवारों को योजना का लाभ लेने के लिए 850 रुपये का वार्षिक प्रीमियम देना होगा.
The Rajasthan government will provide Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana scheme to about 1.10 crore families. This is besides offering the scheme to 13 lakh small and marginal farmers, and families of over 4 lakh contract workers under the ambit of National Food Security and Socio-Economic Census 2011. The government’s healthcare scheme will be available for other families for Rs 850.
योजना से जुड़ने के लिए 1 अप्रैल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए जा सकते हैं. पंजीकरण के लिए चिकित्सा विभाग की वेबसाइट www.health.rajasthan.gov.in और SSO ID से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. और किसी भी ई-मित्र पर निशुल्क रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है.
योजना में स्वयं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के लिये आपको सबसे पहले अपनी SSO ID बनानी होगी। इसे आप sso.rajasthan.gov.in वेबसाइट लिंक पर जाकर बना सकते है।
योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिये विभागीय वेबसाइट health.rajasthan.gov.in/mmcsby पर रजिस्ट्रेशन के लिये दिये लिंक पर जाकर कर अपनी एसएसओ आईडी से log-in करें।
SSO Portal मे MMCSBY आइकन पर क्लिक करे जो आपको मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना मे पंजीकरण के लिए MMCSBY पोर्टल पर ले जयेगा ।
MMCSBY पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुरू करने के लिये "Registration for Chiranjeevi Yojna" क्लिक करे।
आपको यहां पर दो विकल्प दिखाई देंगे। पहला Free और दूसरा Paid. आप अपनी निर्धारित श्रेणी के अनुसार दोनों में से एक विकल्प को चुन सकते है।
Free श्रेणी के अंदर राज्य के कृषक (लघु एवं सीमांत) SMF पर और संविदाकर्मी अपनी श्रेणी Contractual पर तथा राज्य सरकार द्वारा COVID-19 अनुग्रह राशि भुगतान प्राप्त करने वाले निराश्रित एवं असहाय परिवार Covid 19 ex Gratia पर क्लिक करें।
यदि जन आधार नंबर “उपलब्ध नहीं है” तो पहले जन आधार सिटीजन पोर्टल से जन आधार स्वयं बनाया जा सकता अथवा ई-मित्र के माद्यम से भी नए जन आधार के लिए आवेदन किया जा सकता है।
अगर जन आधार नंबर "उपलब्ध" है तो आप अपने जन आधार नम्बर अथवा जन आधार पंजीयन रसीद नम्बर दर्ज करने के बाद MMCSBY पोर्टल दिये गये जन आधार नम्बर के परिवार को प्रदर्शित कर देगा।
परिवार के सभी सदस्यों के नाम आपको सॉफ्टवेयर में दिखयी देंगे, जिनमे से किसी एक सदस्य को डिजिटल हस्ताक्षर (E-Sign) करना होगा | जिसके लिए आधार कार्ड में दर्ज कराये हुए मोबाईल नम्बर पर OTP आएगा। इस ओटीपी को सॉफ्टवेयर में सब्मिट कर E-Sign करना होगा। तत्पश्चात श्रेणी अनुसार आपको अपना विवरण दर्ज करना होगा।
डिजिटल हस्ताक्षर (E-Sign) करने के पश्चात् पालिसी डॉक्यूमेंट प्रिंट करने के ऑप्शन से पालिसी डॉक्यूमेंट प्रिंट किये जा सकते है |
Paid श्रेणी के परिवार आवेदन Submit करने पर सॉफ्टवेयर आपको ऑनलाइन पेमेंट माध्यम पर लेकर जायेगा जहां पर आपको निर्धारित प्रीमियम राशि 850 रूपये का भुगतान करना होगा। भुगतान के पश्चात पालिसी डॉक्यूमेंट का प्रिंट लिया जा सकेगा।
इस योजना में सभी प्रकार के हॉस्पिटल को शामिल किया गया हैं लेकिन वहीँ पर कुछ ऐसे भी अस्पताल है जिन पर ये योजना लागु नहीं होती हैं | इस योजना का लाभ सरकारी अस्पतालों के साथ ही कुछ चुने हुए प्राइवेट अस्पतालों में भी लिया जा सकेगा. इस योजना में शामिल किये गए अस्पतालों की लिस्ट की लिंक निचे दिए गए है. जिस पर क्लिक करके आपके अपने आस पास के सभी अस्पतालों के नाम देख सकते हों |
Chiranjeevi Yojana Hospital List –
योजना में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत योग्य परिवार, सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के योग्य परिवार, राज्य के समस्त विभागों में कार्यरत संविदा कार्मिक, लघु एवं सीमान्त कृषक बिना फीस दिए इस बीमा योजना का लाभार्थी बन सकते हैं.
ऐसे परिवार जो इन चार श्रेणियों में शामिल नहीं हैं, लेकिन केंद्र और राज्य सरकार की मेडिक्लेम/ मेडिकल अटेंडेंस नियमों के अंतर्गत पात्र नहीं हैं, वह प्रीमियम का पचास प्रतिशत यानी 850 रुपये भुगतान कर योजना से जुड़ सकते हैं.
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जरूरी सूचना, क्या है ये योजना और कैसे ले सकते हैं आप इसका फायदा आइए जान लेते हैं.
योजना से जुड़ने की प्रक्रिया हुई सरल 2 लघु एवं सीमान्त कृषक, संविदाकर्मियों तथा गत वर्ष राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 अनुग्रह राशि भुगतान प्राप्त करने वाले निरश्नित एवं असहाय परिवारों का सम्पूर्ण प्रीमियम राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा |
ऐसे ई-मिन्र जो पंजीयन अभियान के दौरान अपने क्षेत्र के लाभार्थियों में से 80 फीसदी से अधिक रजिस्ट्रेशन करवाते हैं तो उन्हें प्रति रजिस्ट्रेशन 5 रुपये का प्रोत्साहन भी दिया जाएगा.
आर्थिक रूप से सक्षम परिवारों को रजिस्ट्रेशन करवाने पर 850 रुपये प्रतिवर्ष में 5 लाख रुपये का बीमा मिलेगा. इन परिवारों के प्रीमियम का आधा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी.
सरकारी कर्मचारियों को इस योजना से बाहर रखा गया है| उनके लिए प्रदेश सरकार कैशलेस बीमा का लाभ देने के लिए राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (RGHS) लागू करेगी|
इस स्कीम को लेकर सरकार की ओर से एक जरूरी सूचना जारी की गई है. सरकार ने ट्वीट कर कहा है कि प्रदेश में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की जा रही है, जिसमें प्रदेश के सभी परिवारों को चुने गए निजी एवं सभी सरकारी अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध हो सकेगा. साथ ही योजना के लिए रजिस्ट्रेशन के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी भी शेयर की है.
प्रदेश में 1 मई से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की जा रही है, जिसमें प्रदेश के सभी परिवारों को चुने गए निजी एवं सभी सरकारी अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध हो सकेगा। योजना के लिए रजिस्ट्रेशन के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी। pic.twitter.com/dlrA0vffOr
— CMO Rajasthan (@RajCMO) April 18, 2021
योजना की अधिक जानकारी और रजिस्ट्रेशन से संबंधित पूछताछ के लिए इस हेल्पलाइन नंबर संपर्क किया जा सकता है- 18001806127
Welcome to the BlogzBite.com Informational Article Web Page.
Our aim is to provide you all the latest informational articles related to different niches,
because we know knowledge is power and we want to be your medium of power.